हुआ खुलासा ! भारत के पास जल्द आएगी एशिया कप ट्रॉफी....
टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का रोमांक अंतिम ओवर तक चला। इसके बाद फिर सेरेमनी का ड्रामा दुनिया को देखना पड़ा। एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान की बेज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जी, भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से काफी इनकार कर दिया। इसके बाद सेरेमनी एक घंटे तक रुकी रही।
भारत ने पहले कर दिया था मना
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ये तय हो गया था कि ट्रॉफी एसीसी चीफ मोहसिन नकवी देंगे, चाहे कोई भी टीम फाइनल मैच जीते। लेकिन भारत ने पहले ही सूचित कर दिया था कि टीम मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। भारत ने ACC से अनुरोध किया था कि ट्रॉफी अमीरात बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी द्वारा दी जाए, लेकिन नकवी अपने हाथों से ट्रॉफी देने पर अड़े रहे। जब दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई, तो नकवी ने मंच से मेडल और ट्रॉफी दोनों ही हटा दिए और उन्हें गुस्से में अपने साथ ले गए।
इस घटना पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पूरे करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी न दी गई हो। इसके बावजूद, भारतीय टीम ने बिना किसी ट्रॉफी के ही मंच पर जीत का जश्न मनाया। टीम इंडिया ने यह दिखाया कि उनके लिए ट्रॉफी से ज्यादा खुशियां मायने रखती हैं।
भारत को जल्द मिलेगी ट्रॉफी
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से कहा हमने फैसला किया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगी। PCB चीफ मोहसिन नकवी ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं, लिहाजा हमारे खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी या मेडल स्वीकार नहीं किया।
इसका मतलब ये नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जाने के हकदार हो जाएंगे। नवंबर में ICC की कॉन्फ्रेंस होनी है। हम वहां नकवी की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताएंगे। उम्मीद है कि हमारी ट्रॉफी हमें जल्द मिल जाएगी।