ENG vs IND-4th Test: Ben Stokes ने शतक के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड (source: x)
मेनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शतक (141) के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वह इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिसने पांच विकेट के साथ शतक लगाया हो। ऐसा अभी तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 साल के इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया।
Ben Stokes Test Career
अब तक स्टोक्स का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 115 टेस्ट मैचों की 206 पारियों में 35.7 की औसत से 7032 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 14 शतक, 35 अर्धशतक और एक दोहरा शतक जड़ा है।
वहीं गेंदबाजी में भी बल्लेबाजों को हैरान करने में कामयाब रहे है। उन्होंने 169 परियों में 3.32 इकॉनमी से 229 विकेट झटके है। इस दौरान उन्होंने पांच बार 5 विकेट लिए है।
चौथे टेस्ट का हाल
बता दे, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओल्ड ट्राफ्फोर्ड, मेनचेस्टर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहली पारी में 358 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 669 रन बना दिए और 311 की लीड हासिल की। अब भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य है। अगर भारत यह स्कोर नहीं बना पाती है तो वह मैच हार जाएगी। अब भारतीय टीम के पास ड्रा करवाने के अलावा कोई चारा नहीं है।