चेतेश्वर पुजारा ने वीडियो शेयर कर माफी मांगी, वजह कर देगी हैरान
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त, 2025 को सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद क्रिकेट फैन और उनके चाहने वाले उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे है। वहीं उनके क्रिकेट दोस्त उनसे जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। लेकिन पुजारा ने मंगलवार देर रात एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है।
चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शार्ट वीडियो शेयर किया और सभी का धन्यवाद किया। पुजारा ने कहा कि "पिछले कुछ दिनों में जो आप सभी ने मुझे प्यार दिया, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं और बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पुजारा ने आगे कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं सभी की बातों का जवाब दे सकूं, लेकिन अगर किसी के मैसेज का रिप्लाई करना मुझसे रह गया है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए खेलना बड़े ही सम्मान की बात है। मैं टीम इंडिया के लिए जो योगदान दे सकता था, वो मैंने किया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
पुजारा का क्रिकेट करियर
चेतेश्वर पुजारा ने 20 साल में 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए और 71 T20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21301 रन 66 शतक के साथ बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके 16 शतक के साथ 5759 रन हैं। जबकि T20 में 1 शतक के साथ उन्होंने 1556 रन बनाए हैं।
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। इन 108 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 7200 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के 19 शतक हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन का है।