D कंपनी फिर हुई एक्टिव, क्रिकेटर रिंकू सिंह से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती
भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह यानी 'डी कंपनी' एक बार फिर चर्चा में है। अंडरवर्ल्ड से भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को घमकी मिली है। रिंकू को 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की सनसनीखेज धमकी मिली है। इसका खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि रिंकू को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन अलग-अलग धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। लेकिन धमकी भरे मैसेज सीधे रिंकू सिंह को नहीं, बल्कि उनकी प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे।
बता दें कि जीशान सिद्दीकी को उनके पिता और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 10 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए धमकी मिली थी। इस मामले में इंटरपोल की मदद से त्रिनिदाद और टोबैगो से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जीशान को ये धमकी भरे ईमेल 19 से 21 अप्रैल के बीच मिले थे, जिसमें उन्हें फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि दिलशाद ने रिंकू सिंह के इवेंट मैनेजर को भी धमकी भरा ईमेल भेजा था। दोनों मामलों में आरोपी ने खुद को डी-कंपनी गैंग का सदस्य बताते हुए फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
बेहद साधारण परिवार से तालुक रखते हैं रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के रखने वाले रिंकू सिंह बेहद ही साधारण परिवार से तालुक रखते हैं। उनके पिता, खानचंद सिंह एक समय सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति रिंकू का जबरदस्त जुनून था। रिंकू ने संघर्षों का सफर तय कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। आईपीएल में रिंकू को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदकर उनकी किस्मत बदल दी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे।