You will be redirected to an external website

IPL 2026 से पहले CSK इन 5 खिलाड़ियों की करेगी छुट्टी

Chennai Super Kings

IPL 2026 से पहले CSK इन 5 खिलाड़ियों की करेगी छुट्टी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की तैयारियां लगभग शुरू हो गई है। जल्द ही आईपीएल के 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी करने का मन बना लिया है। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) और डेवोन कॉन्वे जैसे प्लेयर्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में सीएसके की टीम इन प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है। बता दे, पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम सीएसके ने IPL 2025 के 14 मैचों में से केवल 4 मुकाबले जीते थे और वो अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। 

आईपीएल 2025 में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बहार हो गए थे। ऋतुराज के बाहर होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली, लेकिन वो भी टीम के हार का सिलसिला नहीं रोक सके। चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। 

जानकारी में बता दे, आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर तक फाइनल करनी होगी। आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है। ऐसे में तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Hardik Pandya Read Next

माहिका शर्मा संग रोमांट...