You will be redirected to an external website

डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट से किया बाहर

David Warner

डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट से किया बाहर

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों लीग्स क्रिकेट खेल रहे है। वह इंग्लैंड में 'The Hundred Men Competition 2025' लीग खेल रहे हैं, जहां उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। 

मैनचेस्टर ओरिजिन्स के खिलाफ डेविड वार्नर ने लंदन स्पिरिट के लिए शानदार बल्लेबाज़ी। न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन के साथ ओपनिंग करने उतरे वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का लगाते हुए 71 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह शानदार पारी काम नहीं आई और टीम 10 रनों के करीब अंतर से मैच हार गई।

लेकिन उन्होंने इस पारी से रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 13543 रन थे। अब डेविड वॉर्नर के 13545 रन हो गए हैं। इसके साथ ही वॉर्नर ने विराट को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट से छठे पायदान पर धकेल दिया है। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

  • क्रिस गेल- 14562 रन
  • कीरोन पोलार्ड- 13854 रन
  • एलेक्स हेल्स- 13814 रन
  • शोएब मलिक- 13571 रन
  • डेविड वॉर्नर- 13545 रन
  • विराट कोहली- 13543 रन
  • जोस बटलर- 13123 रन

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

arjun tendulkar, saaniya chandhok Read Next

नई पारी की शुरुआत करने जा...