You will be redirected to an external website

फैशन के मामले में कैप्टन कूल का जबाब नहीं ,देखिए new look

Captain Cool has no match in terms of fashion, see his new look

आपको बता दे धोनी ने 5 जून को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किया। वे कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए 'कैप्टन कूल' का उपयोग करने के लिए विशेष अधिकार चाहते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी को उनकी शानदार कप्तानी, बैटिंग और विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन ये भी मानना पड़ेगा कि इस खिलाड़ी का स्टाइल के मामले में भी कोई मुकाबला नहीं है। आपको बता दे धोनी ने 5 जून को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किया। वे कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए 'कैप्टन कूल' का उपयोग करने के लिए विशेष अधिकार चाहते हैं।

आमतौर पर इंडियन क्रिकेट टीम की ड्रेस में नजर आने वाले धोनी, जब मूवी 'एम एस धोनी' के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे, तो सूट में उनका डैपर लुक देख लोग भी फिदा हो गए। फिट फिजीक वाले धोनी इसमें बस कमाल के ही लग रहे थे।महेंद्र सिंह धोनी ने कई बार अपना कूल साइड भी दुनिया को दिखाया है। खासतौर से जैकेट और ब्लेजर जैकेट में उनका क्रिस्प ऐंड शार्प लुक सुपर इम्प्रेसिव होता है।

धोनी न सिर्फ खेलने के दौरान बल्कि दूसरे इवेंट्स और यहां तक कि फोटोशूट के दौरान भी एकदम कूल ऐटिट्यूड रखते हैं। उनकी यही चिल आउट अप्रोच उनके फैशनेबल डूड लुक में भी दिखाई देती है।
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Before Dhoni, these Indian cricketers have also trademarked their names, know their names Read Next

धोनी से पहले भारत के ये क...