शिखर धवन बेटिंग एप्प मामले में ED के समक्ष हुए पेश
ऑनलाइन बेटिंग एप्प मामले पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है, जिसके बाद आज वह पेश हो गए है।
बता दें कि यह मामला 1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के कारण जांच के दायरे में है। जांचकर्ताओं का आरोप है कि धवन ने सोशल मीडिया पर इस बेटिंग ऐप का प्रचार किया था।अधिकारियों के अनुसार, ED इस बात की जांच कर रही है कि क्या धवन की किसी भूमिका या सहमति के तहत यह प्रचार हुआ। क्या इससे जुड़े वित्तीय लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आते हैं। इसी के चलते धवन को ED ने समन भेजा।
जानकारी में बता, अवैध बेटिंग ऐप्स का कथित तौर पर प्रचार के मामलों में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना जैसे नाम शामिल हैं। पिछले महीने सुरेश रैना से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। तब सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने एक ‘‘अवैध'' सट्टेबाजी ऐप (1xBET) से जुड़ी जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है। लेकिन सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य सुधाने के लिए बिल लेकर आई। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि यह सेक्टर समाज में सबसे तेज़ी से फ़ैलता जा रहा है। ऐसे में यह देश के भविष्य में चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऑनलाइन मनी गेम्स एक एडिक्शन होता जा रहा है। लोग जीवनभर की बचत गेम में उड़ा देते है। पिछले महीने ही बिल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुहर लगने के बाद यह पास हो गया।