we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

ENG vs IND: टीम इंडिया के लिए बज गई खतरे की घंटी, 23 जुलाई के लिए अभी से कमर कसने की जरुरत 

ENG vs IND: A warning bell has rung for Team India, there is a need to brace up for July 23.

ENG vs IND: टीम इंडिया के लिए बज गई खतरे की घंटी, 23 जुलाई के लिए अभी से कमर कसने की जरुरत 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड को लॉर्ड्स में मिली जीत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का बड़ा हाथ है। आर्चर ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली। उनकी गति और सटीकता का पूरा प्रदर्शन देखने को मिला क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में इंग्लैंड को शुरुआती महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं, खतरनाक यशस्वी जायसवाल को दो बार आउट किया और मेजबान टीम के लिए जीत की नींव रखी।

आर्चर ने कहा, “अगर वे मुझे इजाजत दें तो मैं बाकी दो मैच खेल सकता हूं। मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता। मैंने इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक, रॉब की से कहा है कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि एक टिक लग चुका है, और मैं नवंबर में प्लेन में बैठने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करूंगा।”

आर्चर ने स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैं बाकी दो टेस्ट भी खेल सकता हूं। अगर टीम मैनेजमेंट इजाज़त दे। मैं ये सीरीज़ नहीं हारना चाहता हूं। मैंने रॉब की से बात की थी कि इस टेस्ट समर सीजन को मैं पूरा खेलना चाहता हूं और एशेज भी खेलना है। एक टिक तो लग चुकी है, अब पूरी कोशिश करूंगा कि नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले प्लेन में रहूं।'

लॉर्ड्स टेस्ट में आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की। रफ्तार के साथ-साथ उन्होंने वार भी तगड़ा किया। आर्चर ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी थी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीता और सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आर्चर को अगले 2 मैचों में खेलने का मौका मिलता है या फिर उन्हें टीम मैनेजमेंट रोटेशन पॉलिसी के तहत रेस्ट देता है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...