ENG vs IND 5th Test: आकाशदीप ने किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक
ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ आकाशदीप ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 12 चौको की मदद से 66 रन जबरदस्त पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ो विकेट के लिए बेचैन कर दिया। बता दे, आकाशदीप का टेस्ट क्रिकेट में पहला अर्धशतक है।
तीसरे दिन का खेल भारत ने दो विकेट पर 75 रन के स्कोर पर आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने दिन की शानदार शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों काफी परेशान किया। आकाशदीप के रूप में भारत ने अभी तक एक विकेट खाया है। क्रीज़ पर यशस्वी जायसवाल 85 और शुभमन गिल 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 189 रन हो गया है और 166 रन की लीड हासिल कर ली है।
टीमें इस प्रकार है -
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज