ENG vs IND: इंग्लैंड 247 रनों पर ढ़ेर, भारत 75/2
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को 247 रनो पर समेत कर रख दिया। भारत के लिए मुहम्मद सिराज और प्रशिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके। जबकि एक विकेट आकाशडीप को मिला। दिन का खेल खत्म होने भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए और 52 रन की लीड हासिल कर ली।
दूसरे दिन का खेल
भारत ने दूसरे दिन 204 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन वह ज्यादा देर तक इंग्लैंड के गेंदबाज़ो का सामना नहीं कर पाई और 224 रन पर आल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ज़ैक क्रॉलीफ (64) और बेन डकेट (43) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन दोनों बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। सिराज ने ब्रूक को बोल्ड करने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गई। इंग्लैंड ने भारत पर 23 रन की लीड हासिल की थी।
इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत की, लेकिन राहुल (7) और साईं सुदर्शन (11) के रूप में दो बड़े झटके जल्दी लग गए। दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज़ पर यशस्वी जायसवाल 51 और आकाशडीप 4 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है।