You will be redirected to an external website

ENG vs IND: करुण नायर ने भारतीय पारी को संभाला, जड़ा 9 साल बाद अर्धशतक

Karun Nair

ENG vs IND: करुण नायर ने भारतीय पारी को संभाला, जड़ा 9 साल बाद अर्धशतक

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज अंतिम पांचवां मुकाबला द ओवल, लन्दन में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन बल्लेबाज करुण नायर ने टीम को एक छोर संभाले रखा है। उन्होंने करीब 9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पहला अर्धशतक जड़ा है। इस अर्धशतक के लिए नायर को 3146 दिनों का लंबा इंतज़ार करना पड़ा।  

इस सीरीज़ में करुण नायर का प्रदर्शन

  • पहला टेस्ट – 0 और 20
  • दूसरा टेस्ट – 31 और 26
  • तीसरा टेस्ट – 40 और 14
  • चौथा टेस्ट – कोई मैच नहीं खेला
  • पाँचवाँ टेस्ट – 52*

टॉप आर्डर फिर फ्लॉप 

भारतीय टीम का टॉप आर्डर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल एक बार फ्लॉप नजर आये। वह पिछले दो टेस्ट में रन बनाने के लिए झुझते नजर आये है। लेकिन अंतिम टेस्ट में करुण नायर के अलावा कोई बल्लेबाज इंग्लैंड की घातक गेंदबाज़ी के आगे ज्यादा समय तक ठीक नहीं पाया। गस एटकिंसन और जोश टंग को दो-दो सफलता मिली, जबकि क्रिस वोक्स को KL राहुल के रूप में बड़ा विकेट मिला। 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 204 रन था। क्रीज़ पर करूँ नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 19 रन पर नाबाद लौटे। 

यह भी पढ़े: WI vs PAK: पाकिस्तान ने पहले T20I मैच में वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराया

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

ZIM vs NZ Read Next

ZIM vs NZ, 1st Test: न्यूजीलैंड ने जि...