ENG vs IND-5th Test: इंग्लैंड सीरीज जीतने से मात्र 35 रन दूर
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी आखिरी पांचवां मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। रविवार का खेल बारिश के चलते जल्दी खत्म हो गया। चौथे दिन इंग्लैंड ने छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। अब वह जीत से मात्र 35 रन दूर है, जबकि भारत को चार विकेट पांचवे लेने है। मैच का रुख इंग्लिश टीम की तरफ ज्यादा है। लेकिन क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं है।
बता दें कि, इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने पहली पारी में करुण नायर के अर्धशतक की मदद से 224 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जैक क्राउली (64) और हैरी ब्रूक (53) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 247 रन बना पाई और 23 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा आकाश दीप (64), रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 396 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को हासिल करने लिए इंग्लिश बल्लेबाज़ों को दो दिन का समय मिला।
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (105) की शतकीय पारियों की मदद से 339 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जेमी स्मिथ दो रन और जेमी ओवरटन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।