You will be redirected to an external website

ENG vs IND: सिराज एक सच्चा योद्धा है : जो रूट

Joe Root

ENG vs IND: सिराज एक सच्चा योद्धा है : जो रूट

इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, वह एक सच्चा योद्धा की तरह टीम के लिए लड़ते है..जो अपना 100 फीसदी से ज्यादा देता है।  

रूट ने सिराज को लेकर आगे कहा, “सिराज एक ऐसा खिलाड़ी है जो हर हाल में अपनी टीम के लिए लड़ता है। वो हमेशा मैदान पर 100 फीसदी से देता है। वो कभी-कभी नकली गुस्सा दिखाता है लेकिन असल में वो बहुत अच्छा इंसान है। वो मेहनती है, वह एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी है और इसलिए उसके पास इतने विकेट हैं।”

बता दे, सिराज ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट के लिए 70 रन रहा, जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था। 

वहीं जो रूट ने इस मैच में 105 रनों की पारी खेली थी। इस शतक के साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट 39 शतक हो गए है और वह सबसे ज्यादा शतकवीरों में चौथे स्थान पर आ गए है।  

रोमांचक मोड़ में पांचवां मैच 

इंग्लैंड को आखिर टेस्ट मैच जीतने लिए मात्र 35 रन चाहिए। जबकि भारतीय टीम को चार विकेट। ऐसे मुकाबला रोमांचक मोड़ में आ गया है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

England vs India Read Next

रोमांचक मुकाबले में भार...