कोहली के इस खास दोस्त ने IPL 2026 ऑक्शन से नाम लिया वापस, खेलेगा PSL
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीजन की तैयारियां लगभग शुरू हो गई है। दिसंबर 2025 में खिलाड़ियों का ऑक्शन होने जा रहा है। लेकिन उससे ठीक पहले विराट कोहली के खास दोस्त ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से नाम वापस ले लिया है। जी हाँ, साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल का आगामी सीजन नहीं खेलने का फैसला लिया है।
आईपीएल 2025 में डुप्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के लिए खेले। लेकिन आईपीएल 2026 में वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलेंगे।
डुप्लेसिस ने ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक बयान में कहा, 'आईपीएल में 14 सीजन के बाद मैंने इस साल अपना नाम नीलामी में नहीं डालने का फैसला किया है। यह लीग मेरे सफर का एक बड़ा हिस्सा रही है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे वर्ल्ड-क्लास टीममेट्स के साथ, शानदार फ्रेंचाइज़ी के लिए, और ऐसे प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका मिला जिनका पैशन किसी और चीज जैसा नहीं है।'
डुप्लेसिस का आईपीएल करियर
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मैच खेले हैं, जिनमें 35.10 की औसत और 135.79 की स्ट्राइक रेट से 4773 रन बनाए हैं। अपने एक दशक से ज्यादा के आईपीएल करियर में डुप्लेसी ने 39 अर्धशतक भी ठोके हैं, लेकिन शतक जड़ने में नाकाम रहे। डुप्लेसिस ने अपने आईपीएल करियर में बल्लेबाजी करते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेली।