You will be redirected to an external website

IND vs SA: हार के बाद हेड कोच गंभीर ने कहा - मेरा फैसला BCCI करेगा

Gautam Gambhir

IND vs SA: हार के बाद हेड कोच गंभीर ने कहा - मेरा फैसला BCCI करेगा

साउथ अफ्रीका से 0-2 की टेस्ट सीरीज हार के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े होने लग गए है। दूसरे गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर काफी गुस्से में नजर आये। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी सबसे पहले मुझ पर आती है।

ट्रांजिशन शब्द से नफरत: गंभीर 

सीरीज हारने के बाद अपनी पहली बात में गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे ट्रांजिशन शब्द पसंद नहीं और मैं यहां बहाने बनाने नहीं आया हूं, लेकिन ट्रांजिशन असल में यही है, युवा खिलाड़ी सीख रहे हैं। आपको उन्हें समय देना होगा। हार की जिम्मेदारी अकेले मेरी नहीं सबकी है। लेकिन सबसे पहले मेरी है। 

गंभीर से जब सवाल पूछा गया कि क्या अभी भी वह टीम के लिए बेहतर विकल्प है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये फैसला बीसीसीआई का होगा। जब मैंने पद संभाला था तब भी कहा था, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं। आज भी उसी बात पर कायम हूं। आगे उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि "यह मत भूलिए कि मैंने ही इंग्लैंड में नतीजे दिए। मैं ही चैंपियन ट्रॉफी और एशिया कप जिताने वाला कोच था।"

बता दे, भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रनों के लिहाज से यह टीम की भारत में अब तक की सबसे बड़ी हार है। इसी के साथ टीम पिछले 13 महीनों में दूसरी बार घर में ही क्लीन स्वीप हो गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 0-3 से क्लीन स्वीप किया था।  

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Shubman Gill Read Next

कोच गंभीर के सपोर्ट में उ...