You will be redirected to an external website

जो अब तक किसी ने नहीं किया शुभमन गिल ने कर दिया राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Shubman Gill did what no one has done till now, broke Rahul Dravid's 23 year old record

जो अब तक किसी ने नहीं किया शुभमन गिल ने कर दिया राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड की बल्लेबाजी से हुई. 2 रन से उन्होंने अपनी पारी शुरू की और जो रूट, बेन स्टोक्स की छोटी पारी के दम पर 192 रन बनाए.इस तरह भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य खड़ा हुआ. भारत के लिए बल्लेबाजी के नजरिए से चौथे दिन का खेल अच्छा नहीं रहा. ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल 0 पर ही आउट हो गए. इसके बाद करुण नायर 14 रन , शुभमन गिल 6 रन और आकाशदीप 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे. आकाशदीप को नाइटवॉचमैन के रुप में भेजा गया था लेकिन वह अधिक समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके और स्लेजिंग के प्रेशर में अपना विकेट दे बैठे. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 58-4 रन बनाए. उनको जीत के लिए और 135 रन चाहिए. केएल राहुल अब भी क्रीज पर हैं.

गिल ने द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

वहीं दूसरी ओर लॉर्ड्स टेस्ट में खराब और निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, और वो इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने अब तक तीन टेस्ट की 6 पारियों में 607 रन बना लिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 23 साल पहले 2002 में इंग्लैंड दौरे पर 602 रन बनाए थे. पूर्व कप्तान विराट कोहली 2016 के दौरे में 593 रनों के कारनामे के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

भारत के  नंबर चार बल्लेबाज गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बावजूद वो तीन टेस्ट मैचों में 101.17 की औसत से 607 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शानदार शतक शामिल हैं. दो टेस्ट मैच अभी बाकी हैं, जिसमें गिल कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Dhoni once fell in love with this Bollywood actress, but in the end something like this happened Read Next

कभी बॉलीवुड की इस एक्ट्र...