You will be redirected to an external website

रसेल के बाद मैक्सवेल ने भी IPL से बनाई दूरी, बताई ये वजह

Glenn Maxwell

रसेल के बाद मैक्सवेल ने भी IPL से बनाई दूरी, बताई ये वजह

कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल से संन्यास ले लिया है। 7 दिन के अंदर आईपीएल को दो बड़े झटके लगे है। मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये संन्यास का ऐलान किया। 

16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए मैक्सवेल ने खुद को अलग कर लिया। ऑक्शन में रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी, लेकिन 2 दिसंबर को उन्होंने IPL से हमेशा के लिए दूरी बना ली। 

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, "आईपीएल में कई कभी न भूलने वाले सीजन के बाद मैंने इस साल नीलामी में अपना नाम नहीं रखने का फैसला किया है। यह बड़ा फैसला है और इस लीग ने मुझे सबकुछ दिया, उसके लिए बहुत आभारी हूं। आईपीएल ने मुझे क्रिकेटर और बेहतर व्‍यक्ति बनने में मदद की। मैं विश्‍व स्‍तरीय टीम साथियों के साथ खेलने के लिए भाग्‍यशाली रहा। अतुल्‍नीय फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्‍व किया और फैंस के सामने प्रदर्शन कर सका, जिनके जुनून की कोई बराबरी नहीं कर सकता। यादें, चुनौतियां और भारत की ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेगी। आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया। उम्‍मीद है कि जल्‍द ही आपको देखूंगा।"

आईपीएल 2025 में मैक्‍सवेल का खराबप्रदर्शन

आईपीएल 2025 में मैक्‍सवेल का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा।उन्हें पंजाब किंग्‍स ने 4.20 करोड़ रुपये में था। ऑलराउंडर ने पंजाब किंग्‍स का सात मैचों में प्रतिनिधित्‍व किया और केवल 48 रन बनाए और गेंदबाजी में चार विकेट ले पाए। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

India vs South Africa Read Next

हार्दिक IN... रिंकू OUT : साउथ ...