You will be redirected to an external website

वनडे वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने लिया संन्यास

gouher sultana

वनडे वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने लिया संन्यास

पिछले दिनों BCCI ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था। टीम की घोषणा होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज लेफ्ट-आर्म स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

सुल्ताना ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्व कप और विभिन्न दौराें में शीर्ष स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। इनमें मेरे कौशल और जज्बे की भी परीक्षा हुई।' उन्होंने आगे लिखा, 'हर विकेट, मैदान में हर डाइव, टीम के साथियों के साथ हडल (मैदान पर घेरा बनाना) ने मुझे एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में निखारने में मदद की।'  

हैदराबाद की गौहर साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 50 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2014 में देश का प्रतिनिधित्व किया था। वनडे में सुल्ताना ने 19.39 की औसत से 66 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.27 की औसत से 29 विकेट अपने नाम किये है।

आपको जानकारी में बता दे, सुल्ताना ने साल 2009 और 2013 में दो वनडे कप खेले और 11 मैचों में 12 विकेट लिए। इसके अलावा वह साल 2009 से 2014 तक तीन टी-20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रही है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Womens world cup 2025 Read Next

भारत के इस स्टेडियम से ICC ...