You will be redirected to an external website

जो रूट ने बचाई मैथ्यू हेडन की इज्जत... कहा था- शतक लगाया तो कपड़े उतारकर घूमूंगा

Matthew Hayden

जो रूट ने बचाई मैथ्यू हेडन की इज्जत... कहा था- शतक लगाया तो कपड़े उतारकर घूमूंगा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में इग्लिश दिग्गज बल्लेबाज ने शतक जड़कर पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की इज्जत बचा ली। उन्होंने एशेज सीरीज से पहले एक अजीबोगरीब दावा किया था कि अगर जो रूट इस सीरीज में शतक नहीं लगा पाए तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में कपड़े उतारकर घूमेंगे। 

मैथ्यू हेडन ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए हेडन ने कहा था, "अगर वह (जो रूट) इस सीरीज में शतक नहीं लगाते हैं तो मैं MCG में नग्न होकर घूमूंगा।" लेकिन रूट ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला और करियर का 40वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही उन्होंने हेडन के कपड़े उतारने से बचा लिए। इसके लिए मैथ्यू हेडन की बेटी ने मजाकिया अंदाज में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और लिखा,”रूट थैंक्यू, आपने हम सब की आंखों को बचा लिया।”

चौथे बल्लेबाज बने 

जो रूट 40 टेस्ट शतकों के साथ चौथे बल्लेबाज बन गए है। इस लिस्ट में 51 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वहीं जैक्स कैलिस के नाम 45 और रिकी पोंटिंग के नाम 41 टेस्ट शतक दर्ज हैं। जो रूट के निशाने पर अब तीनों दिग्गजों के रिकॉर्ड हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...