You will be redirected to an external website

हार्दिक पांड्या पैपराजी पर हुए गुस्सा, गलत एंगल से गर्लफ्रेंड माहिका का बनाया वीडियो

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या पैपराजी पर हुए गुस्सा, गलत एंगल से गर्लफ्रेंड माहिका का बनाया वीडियो

टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ महीनों से गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को डेट करने को लेकर चर्चा में बने हुआ। दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है, जिनकी कुछ तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की। लेकिन हाल ही में हार्दिक पैपराजी पर बुरी तरह भड़क गए और अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया। दरअसल, पैपराजी ने उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की प्राइवेसी भंग करने को निशाना साधते हुए फटकार लगाई। 

हार्दिक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैं समझता हूं कि लोगों की नजरों में रहने से ध्यान और जांच-पड़ताल की जरूरत पड़ती है। यह मेरे चुने हुए जीवन का हिस्सा है, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी।" 

उन्होंने आगे लिखा, "माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैद करने का फैसला किया, जहां से कोई भी महिला की तस्वीर लेने की हकदार नहीं है। एक निजी पल को घटिया सनसनी में बदल दिया गया।"

स्टार क्रिकेटर ने आगे लिखा, "यह किसने क्या क्लिक किया, इसकी बात नहीं है, यह बुनियादी सम्मान की बात है। महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए। सभी को सीमाओं का अधिकार है। मीडिया के भाई हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं, मैं आपकी मेहनत का सम्मान करता हूं और मैं हमेशा सहयोग करता हूं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया थोड़ा और सावधान रहें। हर चीज को कैद करने की जरूरत नहीं है। हर पहलू को देखने की जरूरत नहीं है। आइए इस खेल में थोड़ी मानवता बनाए रखें। धन्यवाद।"

बता दे, हार्दिक पांड्या इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले टी20 की तैयारी में जुटे हुए हैं। आज वह लंबे समय बड़ा क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

shahid afridi Read Next

रोहित-कोहली की तरीफो के ब...