Asia Cup से पहले हार्दिक पांड्या ने अपने लुक से हर किसी को किया हैरान
भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने स्टाइलिश लुक और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है। वह स्टाइलिश कपड़ों और लुक के मामले में विराट कोहली और KL राहुल से कम नहीं है। अब उन्होंने एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले अपना लुक बिल्कुल बदल लिया। उनके लुक को देख फैंस भी एक बार के लिए तो हैरान रह गए।
हार्दिक पांड्या ने अपने लुक को बदलते हुए बालों में कलर करवाया है। पांड्या ने बालों में जो कलर करवाया है वो सैंडी ब्लॉन्ड कलर है। जो उनपर काफी अच्छा लग रहा है। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दे, हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे है। उन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। अब एशिया कप 2025 में हार्दिक के प्रदर्शन पर टीम सेलेक्टर्स की नजर रहेगी। क्योंकी अगले साल टी20 वर्ल्ड कप आ रहा है।