1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने हार्दिक पांड्या
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम एक जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। हार्दिक 1000 से ज्यादा रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
लेकिन यह कारनामा स्पिन ऑलराउंडर पहले ही कर चुके है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000+ रन और 100+ विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर चुके है। ऐसे में हार्दिक चौथे खिलाड़ी हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों में वह इस सूची में पहले हैं।
100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय
हार्दिक पांड्या भारत के लिए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह कर चुके है। अर्शदीप सिंह के नाम 112 विकेट हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 101 विकेट पूरे किए हैं।
वहीं तीसरे मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को 118 रन पर ढ़ेर कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 16वें ओवर में जीत हासिल की। अब सीरीज का चौथा मैच लखनऊ में 17 दिसम्बर को खेला जायेगा।