हॉकी एशिया कप : चीन को 7-0 से मात देकर भारत 9वीं बार फाइनल में पहुंचा
हॉकी एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम ने चीन को 7-0 से जबरदस्त मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब उसका सामना फाइनल मैच में सात सितंबर (रविवार) को दूसरे स्थान पर रही साउथ कोरिया से होगा।
भारत के लिए अभिषेक ने सबसे ज्यादा 2 गोल दागे। वहीं दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह और राजकुमार पाल ने भी 1-1 गोल किया। टीम ने हाफ टाइम तक ही 3-0 की बढ़त बना ली थी। फिर अंतिम हाफ में 4 और गोल करके 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की। बता दे, कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने चीन पर पुरे मैच में हावी नजर आई। चीन को एक बार भी उभरने का मौका नहीं दिया।
हॉकी एशिया कप में अबतक भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने कुल तीन मुकाबले खेले। पहला मैच कोरिया के खिलाफ तीन सितंबर को खेला गया, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद भारत का सामना चार सितंबर को मलयेशिया से हुआ, जिसमें हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की। आज टीम ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।