You will be redirected to an external website

हॉकी एशिया कप : मनदीप के गोल से भारत ने ड्रॉ कराया मैच

Hockey Asia Cup 2025

हॉकी एशिया कप : मनदीप के गोल से भारत ने ड्रॉ कराया मैच

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर फोर राउंड के अपने पहले मैच में भारत ने बुधवार को ड‍िफेंड‍िंग चैंपियन कोरिया के खिलाफ जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। तीसरे क्वार्टर तक कोरियाई टीम 2-1 से आगे थी, लेकिन अंतिम क्वार्टर में मनदीप सिंह ने गोल कर मैच ड्रॉ करा दिया। इसके बाद दोनों को एक-एक अंक मिला। 

मुकाबले में हार्दिक सिंह (8वें मिनट) ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई जिसके बाद यांग जिहुन (12वें मिनट) और ह्योनहोंग किम (14वें मिनट) ने लगातार गोल करके कोरिया को मुकाबले में आगे कर दिया। इसके बाद मनदीप सिंह (52वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में बराबरी कर भारत को हारने से बचा लिया। 

बता दे, मैच भारी बारिश के चलते लगभग 50 मिनट देरी से शुरू हुआ। मुकाबला शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही भारत के हार्दिक सिंह ने साउथ कोरिआ के खिलाफ बढ़त बना ली थी। लेकिन भारत का जश्न ज्यादा देर तक नहीं चला और 12वें मिनट में यांग जिहुन ने गोल दाग स्कोर बराबर कर दिया। वहीं 14वें मिनट में ह्योनहोंग किम ने गोल कर साउथ अफ्रीका को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन अंतिम क्वार्टर मेंमनदीप सिंह ने जबरदस्त गोल कर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। 

भारत अब गुरुवार को मलेशिया से खेलेगा जबकि कोरिया की टीम चीन के सामने होगी। भारतीय टीम ने पूल ए के सभी मैचों में जीत दर्ज की। उसने चीन को 4-3, जापान को 3-2 से हराया और फिर कजाखस्तान को 15-0 से हराया था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Virat Kohli Read Next

लंदन में दिया कोहली ने फि...