You will be redirected to an external website

ICC ODI Ranking: सिकंदर रजा के सिर सजा ऑलराउंडर का ताज

Sikandar Raza

ICC ODI Ranking: सिकंदर रजा के सिर सजा ऑलराउंडर का ताज

जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर सिकंदर रजा ने आईसीसी की ताजा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी और मेहदी हसन मिराज को पछाड़ अपने सिर नंबर का ताज सजाया है। सिकंदर वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑलराउंडर्स की आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पहुंचने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज के खिलाड़ी बन गए हैं। अफगानिस्तान के ज़मतुल्लाह ओमरज़ाई दूसरे और नबी तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। 

सिकंदर रजा ने आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में 302 अंक हासिल किये है। सिकंदर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सिकंदर ने 2 मैच में 151 रन बनाए। पहले मैच में 92 रन और दूसरे मैच में 59 रन की पारी खेली थी। 

टॉप 10 आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा 220 अंको के साथ 9वें पायदान पर बने हुए। उनकी पोजीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं अक्षर पटेल 200 अंको के साथ 15वें स्थान पर काबिज है।   

सिकंदर रजा का इंटरनेशनल करियर

39 साल के सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। अब तक उन्होंने 21 टेस्ट, 151 वनडे और 109 टी29 मुकाबले खेले हैं। रजा ने टेस्ट में 1369 रन बनाने के साथ 40 विकेट लिए हैं। वनडे में 4325 रन बनाने के साथ 93 विकेट लिए हैं जबकि टी20 में 2487 रन बनाने के साथ 81 विकेट लिए हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Shikhar Dhawan Read Next

शिखर धवन बेटिंग एप्प माम...