भारत के इस स्टेडियम से ICC ने वर्ल्ड कप की छीनी मेजबानी, जानिए वजह
हाल ही में ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन अब इसमें फिर से कुछ बदलाव कर जारी किया गया है। दरअसल, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से ICC ने वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ली है। ऐसे में इस स्टेडियम में होने वाले सभी मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाने थे जिसमें से तीन मैच लीग और एक सेमीफाइनल मैच था। वहीं अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती तो ये खिताबी मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाता। लेकिन अब ये सभी मुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे।
दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम को कर्नाटक सरकार ने मैचों के आयोजन के लिए अनसेफ पाया है और इसी कारण आईसीसी ने इस स्टेडियम से मेजबानी वापस ले ली है।
बता दें, ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितम्बर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में होगा। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।