Women's World Cup 2025: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता को मिलेंगे 19.7 करोड़
ICC Women's World Cup 2025: महिला क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2025 की लगभग सभी तैयारियां ICC ने पूरी कर ली है। टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने के बाद अब प्राइज मनी का भी ऐलान हो गया है। खिताब जीतने वाली टीम इस बार मालामाल होगी।
आईसीसी ने पिछली बार से 4 गुना प्राइज मनी में बढ़ोत्तरी की है। खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 39.5 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि उपविजेता को 19.7 करोड़ रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 122 करोड़ रुपये (13.88 मिलियन डॉलर) है, जो महिला क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
वर्ल्ड कप के सेमीफाइन में पहुँचने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (9.88 करोड़) मिलेंगे। इसके अलावा 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली वाली टीमों को 7 लाख डॉलर और 7वें - 8वें स्थान वाली टीम को 2.8 लाख डॉलर इनाम के रूप में जाएंगे। इसके अलावा वर्ल्ड में भाग लेने वाली सभी टीमों को 2.5 लाख डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के दौरान प्रति जीत पर 34,314 डॉलर दिए जाएंगे। बता दे, इससे महिला क्रिकेट को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।