You will be redirected to an external website

ICC ODI Ranking से Rohit Sharma और Virat Kohli का नाम हटा, जानिए वजह

ICC ODI Ranking

ICC ODI Ranking से Rohit Sharma और Virat Kohli का नाम हटा, जानिए वजह

भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को ICC ने बड़ा झटका दिया। बुधवार (20 अगस्त) को ताजा जारी हुई आईसीसी रैंकिंग से दोनों क्रिकेटरो का नाम गायब हो गया। हैरानी तो तब हुई जब पिछले सप्ताह रोहित शर्मा दूसरे स्थान और विराट कोहली 736 अंकों के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 4 पर थे। लेकिन ताजा अपडेट के बाद दोनों टॉप-100 से भी बाहर हो गए हैं। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें दोनों का नाम रैंकिंग से गायब होना आईसीसी के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते हुआ। वहीं कुछ फैंस का सोशल मीडिया पर कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल मार्च के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, इसलिए आईसीसी ने उन्हें रैंकिंग से बाहर कर दिया है। 

मार्च के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेलने से रैंकिग में गिरावट आ सकती है। लेकिन टॉप 100 से बाहर हो जाना, ये आईसीसी के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते हुआ है।

टॉप 10 में दो भारतीय

आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल 784 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं। जबकि दूसरे स्थान पर बाबर आजम, तीसरे पर डेरेल मिशेल, चौथे पर चरिथ असलंका और पांचवें पर हैरी टैक्टर हैं। श्रेयस अय्यर (नंबर 6) टॉप-10 में दूसरे भारतीय हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

Shreyas Iyer Read Next

VIDEO: भारतीय एशिया कप टीम मे...