ICC Rankings: कोहली ने बाबर को पछाड़ा, टॉप-5 में एंट्री...
आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग में रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की टॉप 5 बल्लेबाजों में जबरदस्त वापसी हुई है। कोहली (725 अंक) ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर 5वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम (709 अंक) को दो स्थान का नुकसान हुआ और 7वें नंबर पर फिसल गए।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (781 अंक) के साथ पहले और कप्तान शुभमन गिल (745 अंक) चौथे स्थान पर हैं। जबकि श्रेयस ईयर (700 अंक) नौवें स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद सलमान अली आगा ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और वह 16वें पायदान पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के क्विटन डिकॉक चार स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा, टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग की बात करे तो तिलक वर्मा को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे 761 अंक के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर (770 अंक) चौथे, फिल साल्ट (849 अंक) दूसरे और श्रीलंका के पथुम निसांका (779 अंक) तीसरे पर हैं। जबकि अभिषेक शर्मा (920 अंको) पहले स्थान पर है।