You will be redirected to an external website

ICC ने USA क्रिकेट को किया निलंबित, वजह कर देगी हैरान

USA Cricket Team

ICC ने USA क्रिकेट को किया निलंबित, वजह कर देगी हैरान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को ऐसा फैसला दिया, जिसके बारे में जानकर क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रही और पाकिस्तान को हराने वाली टीम अमेरिकी (यूएसए) क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। आईसीसी ने यह कार्रवाई यूएसए क्रिकेट द्वारा लगातार दायित्वों के उल्लंघन और खेल की साख को नुकसान पहुंचाने के चलते की है।

निलंबन के बावजूद, USA की राष्ट्रीय टीमें ICC आयोजनों में भाग लेने की पात्रता बनाए रखेंगी, और वे 2028 लास एंजिलिस ओलिंपिक की तैयारियों में भी शामिल हो सकेंगी।

आईसीसी ने कहा, ‘ बैठक में यह फैसला एक वर्ष की समीक्षा और हितधारकों से बातचीत के बाद लिया गया। यूएसए क्रिकेट द्वारा आईसीसी के संविधान के तहत एक आईसीसी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का बार-बार और लगातार उल्लंघन करने पर आधारित था। परिषद ने कहा कि यूएसए क्रिकेट प्रभावी शासन संरचना लागू करने, अमेरिकी ओलंपिक और पैरालपिक समिति (यूएसओपीसी) से मान्यता हासिल करने और संचालन सुधारों में पूरी तरह विफल रहा।’

हालांकि निलंबन के बावजूद अमेरिका की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में हिस्सा ले सकेंगी, जिनमें 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक की तैयारियां भी शामिल हैं। इस बीच आईसीसी और उसके प्रतिनिधि अस्थायी रूप से अमेरिका की राष्ट्रीय टीमों का प्रबंधन करेंगे। सुधारों की निगरानी और नई संरचना तैयार करने के लिए आईसीसी एक समिति गठित करेगा।

2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था

बता दें कि अमेरिका की क्रिकेट टीम 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही है। यूएसए ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को भी हैरान किया था। उन्होंने पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। जिसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

BCCI Read Next

रऊफ और साहिबजादा को बदतम...