T20 World Cup 2026 का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान के बिच टक्कर
आईसीसी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को भारत और USA के बीच खेला जायेगा, जबकि फाइनल 8 मार्च को होगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के 8 वेन्यू पर खेला जायेगा। भारत में 5 तो श्रीलंका के 3 मैदानों पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे।
जानें किस ग्रुप में कौनः
ग्रुप ए - भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी - ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी - इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
ग्रुप डी - न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा
इस दिन होगा भारत-पाक मैच
टूर्नामेंट का सबसे हाई टेंशन मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों की भिड़ंत 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप-ए में नामीबिया, अमेरिका और नीदरलैंड्स भी हैं।
20 टीमें भिड़ेगी इस दूसरे से
जानकारी में बता दे, कुल 20 टीमें ख़िताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। साल 2024 की तरह ही 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बाटा जाएगा। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई होंगी। सुपर 8 में टीमों को 4-4 के अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। फिर सेमीफाइनल जीतने वाली 2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।