PM मोदी ने भी उठाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गिफ्ट की जर्सी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ICC वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से अपने निवास पर मुलाकात की। इस दौरान PM मोदी ने भी भारतीय महिला खिलाड़ियों संग ट्रॉफी उठाई। वहीं टीम ने प्रधानमंत्री को 'NAMO' नाम की जर्सी गिफ्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी ने अपने X अकाउंट पर शेयर की है।
PM मोदी ने इस दौरान विश्व कप में लगातार तीन हार के कठिन दौर से गुजरने के बाद ‘दृढता और शानदार वापसी’ के लिए खिलाड़ियों की तारीफ भी की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं। इस बार वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं। उन्होंने कहा- हम ट्रॉफी के साथ उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे। वहीं, उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा- 'प्रधानमंत्री ने सभी को मोटिवेट किया। वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।'
इस दौरान भारतीय महिला टीम के साथ BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद रहे। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर दिखीं।
बता दे, कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा था। यह जीत वर्षों की मेहनत, संघर्ष और असफलताओं के बाद हासिल हुई ऐतिहासिक उपलब्धि थी।