You will be redirected to an external website

IND vs ENG: भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योकि ऋषभ पंत के साथ घटी बड़ी घटना 

IND vs ENG: Indian team's troubles have increased because a big incident happened with Rishabh Pant

IND vs ENG: भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योकि ऋषभ पंत के साथ घटी बड़ी घटना 

ऋषभ पंत  के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी  भले ही बल्ले से अब तक शानदार रही हो. हालांकि, उनके लिए पिछले दो मुकाबले चोट के मामले में काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट  में विकेटकीपिंग के दौरान उनके बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगर में जसप्रीत बुमराह  की बॉल को रोकते हुए चोट लग गई थी. अब मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ही क्र‍िस वोक्स की बॉल पर उनके पैर में गंभीर चोट आ गई है. 

भारतीय टीम के लिए मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में मुसीबतें बढ़ गई हैं। ऋषभ पंत के पैर के पंजे में फ्रैक्‍चर है और उन्‍हें छह सप्‍ताह के आराम की सलाह दी गई है। पंत अगर चाहे तो बल्‍लेबाजी कर सकते हैं लेकिन बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनका बल्‍लेबाजी करना मुश्किल है। 

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'स्‍कैन रिपोर्ट में फ्रैक्‍चर निकला और पंत छह सप्‍ताह के लिए बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि वो पेन किलर खाकर दोबारा बल्‍लेबाजी करने आ सकते हैं। पंत को चलने में अब भी सहारे की जरुरत पड़ रही है और उनके बल्‍लेबाजी करने के अवसर न के बराबर नजर आ रहे हैं।

इस बीच चयन समिति ने फैसला किया है कि ऋषभ पंत के विकल्‍प के रूप में पांचवें टेस्‍ट से पहले ईशान किशन को टीम के साथ जोड़ा जाए। भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्‍त 2025 तक पांचवां टेस्‍ट खेला जाएगा।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...

END vs IND: Anshul Kamboj ने Ben Duckett को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में रखी नींव (Source: X) Read Next

END vs IND: Anshul Kamboj ने Ben Duckett को आउट क...