You will be redirected to an external website

IND vs ENG: उंगली में चोट के कारण ऋषभ पंत मैदान से बाहर, जानिए किसने संभाली विकेटकीपिंग..

IND vs ENG: Rishabh Pant out of the field due to finger injury, know who took over wicketkeeping..

IND vs ENG: उंगली में चोट के कारण ऋषभ पंत मैदान से बाहर, जानिए किसने संभाली विकेटकीपिंग..

भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल हो गए हैं। विकेटकीपिंग करते समय पंत की उंगली में गेंद लग गई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद, ध्रुव जुरेल बतौर सब्सटीट्यूट मैदान पर आए और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुनते। इसलिए इस फैसले से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।

पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे और गेंद उनके बाएँ हाथ की उंगली में लगी, जिसके बाद वे दर्द से कराहते नज़र आए। फिजियो पंत को देखने मैदान पर आए और उन्होंने स्प्रे भी किया। फिजियो ने पंत को कुछ पीने को दिया, लेकिन उन्हें काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद जुरेल को मैदान पर लाया गया। ड्रेसिंग रूम में भी पंत दर्द से कराहते नज़र आए। हालाँकि, फिजियो उनकी देखभाल कर रहे हैं। पंत की चोट कितनी गंभीर है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।


नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड को पहला झटका 43 रन के स्कोर पर लगा। नीतीश ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और वे 40 गेंदों में 23 रन ही बना पाए। इसके बाद नीतीश ने जैक क्रॉली को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। वे 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो झटके लगने के बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी को संभाला और पहले सत्र में भारत को कोई और सफलता नहीं मिलने दी। रूट और पोप के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 60+ रनों की साझेदारी हो चुकी है।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...