IND vs AUS: रोहित-कोहली के बीच 168 रन की पार्टनरशिप से जीता भारत
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने कंगारू टीम को 9 विकेटों से मात दी, लेकिन सीरीज 2-1 से भारतीय टीम हार गई।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद 121 की पारी और विराट कोहली के नाबाद 74 रन की पारी के बदौलत 9 विकेटों से जीत दर्ज की। रोहित और कोहली के बीच 168 रन की अहम पार्टनरशिप हुई, जो 150 रन से ज्यादा की दोनों के बीच 12वी पार्टनरशिप है।
फैंस को मिला सुकून
रोहित और कोहली को एक बार फिर साथ खेलता देखना आज हर भारतीय का सपना था जो सच हुआ। दोनों ने फैंस को बिल्कुल नाराज नहीं किया। रोहित ने जहां शतक लगाकर फैंस को खुश किया वहीं कोहली ने इस सीरीज में दो बार शून्य पर आउट होने के बाद एक बड़ी पारी खेली। रोहित-कोहली ने एक बार फिर बता दिया कि वो वर्ल्ड कप 2027 के लिए तैयार है।
प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।