IND vs AUS: शॉर्ट ने गोली की रफ्तार से कोहली की तरफ मारा शॉट, लेकिन किंग ने गिरते हुए लपका कैच
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उत्तरी कंगारू टीम ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली ने एक ऐसा कैच किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
गोली की रफ्तार से विराट की तरफ आया कैच
23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट (30) ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लेग स्वीप करते हुए एक तेज तर्रार शॉर्ट खेला। विराट कोहली स्क्वायर लेग अंपायर के करीब फील्डिंग कर रहे थे। गेंद गोली की रफ्तार से विराट की तरफ आई, लेकिन कोहली ने कोई गलती नहीं की शानदार कैच किया।
बता दे, जब कोहली ने कैच किया तब उन्होंने अपने हाथों को ढ़ीले रखें, जिसकी वजह से कैच करने में उन्हें परेशानी नहीं हुई। सोशल मीडिया पर कोहली के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे जमकर शेयर किया जा रहा है।
प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
What a special catch that is from Virat Kohli ✨
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/EcAya9tviT