IND vs AUS 3rd ODI : विराट कोहली के एक रन से गूंज उठा सिडनी स्टेडियम...
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उत्तरी कंगारू टीम ने भारत के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से हर्षित राणा ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके।
जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए। भारत को कप्तान शुभमन गिल (24) के रूप एक मात्र झटका लगा। क्रीज रोहित शर्मा (40*) और विराट कोहली (20*) रन बनाकर खेल रहे है।
कोहली के एक रन से गूंज उठा सिडनी स्टेडियम
कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। जब वह मैदान पर आ रहे थे तब सिडनी स्टेडियम में काफी शोर हुआ। वहीं जब कोहली ने अपना खाता खोला था स्टेडियम में इतना शोर हुआ कि खुद विराट भी हैरान रह गए। विराट कोहली एक रन लेने के बाद हसने लगे। इस खास पल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब प्यार बटोर रहे है।