भारत ने कंगारू को 48 रनों से रौंदा, वाशिंगटन की जबरदस्त गेंदबाजी
भारतीय टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर 3, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। जबकि जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
बता दे, कंगारू के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा सबसे सफल डिफेंडिंग स्कोर था। खास बात यह है कि पहले स्थान पर भी भारत ही है, जिसने साल 2020 में कैनबरा में 162 रन डिफेंड किए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के अलावा चौथे और पांचवें स्थान पर भी भारत ही है।
ऑस्ट्रेलिया में डिफेंड हुए सबसे कम स्कोर
162- भारत, कैनबरा, 2020
168- भारत, गोल्ड कोस्ट 2025 *
179- इंग्लैंड, कैनबरा, 2022
185- भारत, मेलबर्न, 2016
185- भारत, एडिलेड, 2016
ऑस्ट्रेलिया का घर में सबसे कम स्कोर
111- बनाम न्यूजीलैंड, सिडनी, 2022
119- बनाम भारत, गोल्ड कोस्ट, 2025
127- बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न, 2010
131- बनाम भारत, मेलबर्न, 2011