IND W vs AUS W LIVE Score: भारत को मिली पहली सफलता, ऑस्ट्रेलिया 1/35
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women's ODI World Cup 2025) के दूसरे सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहली सफलता भी मिल गई है।
गेंदबाज क्रांति गौड़ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए है। क्रीज़ पर इस समय फीबी लिचफील्ड (17*) और एलिस पेरी (1*) खेल रही है।
जानकारी में बता दे, कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। वहीं भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ली गार्डनर, तहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यू, एलेना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट.
भारत की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर