भारत ने जीता एशिया कप, लेकिन ट्रॉफी ले भागे Mohsin Naqvi
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक के साथ-साथ विवादीद भी रहा। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले शानदार गेंदबाजी करते पाकिस्तान की टीम को 146 रनों पर समेट कर रख दिया। जवाब में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को हिला डाला था, लेकिन तिलक वर्मा एक छोर पर रुके रहे और भारत को 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी दिलाई। भारत ने फाइनल मैच 5 विकेटों से जीता और भारत को ट्रॉफी नहीं मिली, तो चलिए जानते है इसकी वजह --
मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना नहीं चाहता भारत
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी शुरू हुई। सेरेमनी में एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) चीफ मोहसिन नकवी भी मौजूद रहे। अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ़ द सीरीज के अर्वाड से नवाजा गया। इसके पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मेडल दिए गए। लेकिन जब भारतीय की बारी आई तो एक भी खिलाड़ी मेडल लेने नहीं गया, क्योंकि मैडल और ट्रॉफी मोहसिन नकवी ने वाले थे। जबकि BCCI ने पहले ही ACC को सूचित कर दिया था कि मोहसिन नकवी से हम ट्रॉफी नहीं लेंगे, क्योंकि वह पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में साफ कहा कि भारतीय टीम ने यह फैसला लिया था वो पीसीबी अध्यक्ष ट्रॉफी नहीं लेंगे। उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष पर ट्रॉफी लेकर भागने का आरोप लगाते हुए कहा, "हमने तय किया था कि एसीसी चेयरमैन से ट्रॉफी नहीं लेंगे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह ट्रॉफी और मेडल उठा ले जाएं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है। हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द ही भारत को लौटाए जाएंगे। इस मामले को हम नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में उठाएंगे"