WCL: भारत ने किया खेलने से मना, पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (World Championship of Legends) 2025 में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ इंकार कर दिया। पाकिस्तान और भारत के बीच WCL में 31 जुलाई को पहला सेमीफाइनल खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाक के साथ खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुँच गया।
बता दे, शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने पाक के खिलाफ खेलने से इनकार किया है। इससे पहले भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर चुकी है।
भारत-पाक के बीच तनाव
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिको की जाने चली गई थी। इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये पाकिस्तान और पीओके स्थिति आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में सरक़ार ने भारत में पाकिस्तानी कलाकार और सोशल मीडिया अकाउंट, यूट्यूब चैनल आदि को बैन कर दिया।