You will be redirected to an external website

भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से दी मात, हार्दिक की खतरनाक वापसी

India vs South Africa

भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से दी मात, हार्दिक की खतरनाक वापसी

भारत ने पहले टी20ई मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से मात  दी। एक समय मुश्किल में नज़र आ रही भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने नाबाद अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को 175 रन पहुंचाया। 

हार्दिक ने खतरनाक वापसी करते हुए अपने पुराने अवतार में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 59 रन जड़ दिए। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ। 

जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 74 रन पर सिमट गई। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर अफ्रीका टीम की कमर तोड़ी। इसके बाद हार्दिक ने डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज का विकेट लेकर जीत सुनिश्चित कर दी। 

बुमराह-हार्दिक का सैकड़ा

बुमराह ने जैसे ही डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लिया अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए। अर्शदीप के बाद 100 विकेट पूरे  करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

वहीं दूसरी तरफ लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए है। यह उपलब्धि उन्होंने मात्र 121 मैचों में हासिल की है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...