IND vs SA: भारत ने गांगुली से मांगी टर्निंग पिच? फिर ऐसा मिला जवाब....
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (14 नवंबर) से खेला जायेगा। दोनों टीमें पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) से स्पिनरों की मददगार पिच की मांग की है।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार शाम को पिच का निरीक्षण किया। इसके बाद गांगुली से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पिनरों की मददगार पिच की मांग की है तो उन्होंने कहा कि 'देखिए, उन्होंने (टीम इंडिया ने) अभी तक हमें इसके लिए (टर्निंग पिच) कुछ नहीं कहा है। इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। जहां तक पिच की बात है तो यह बेहद बढ़िया दिख रही है।'
वहीं इडेन गार्डंस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा कि पिच बेहद स्पोर्टिंग है। यह पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए अच्छी है। मुखर्जी के अनुसार भारत के मुख्य कोच ने पूछा था कि पिच से स्पिनरों को मदद कब मिलनी शुरू होगी और उन्होंने जवाब दिया कि ‘तीसरे दिन से’ टर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी पिच का निरीक्षण करने पर इससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए हैं। इस सीजन में इडेन गार्डंस में दो रणजी ट्रॉफी मैच अब तक खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में यहां कि पिच धीमी दिखाई दी है, जिस पर तेज गेंदबाजों को बेहद कम मदद मिली थी।