IND vs SA, 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेटों से रौंदा...
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत से मिले 359 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया। भारत ने विराट कोहली (102) और ऋतुराज गायकवाड़ (105) की शतकीय पारी और केएल राहुल (66) के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 358 रन बनाये।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एडेन मार्कराम (110) के शतक के बाद बाद टेम्बा बावुमा (48), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (68), डेवाल्ड ब्रेविस (54) और कॉर्बिन बॉश (29) ने मैच जीताऊ पारी खेली। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 8.2 ओवर के स्पेल में 85 खर्च किये। वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 78 रन लुटा दिए। अब सीरीज का निर्णायक मुकबला विशाखापत्तनम में 6 दिसंबर को खेला जायेगा।