साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से दी मात, डी कॉक ने ठोके ताबड़तोड़ 90 रन
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20ई मुकाबले में भारत को 51 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मेहमान टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर 213 रन जड़ दिए।
क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 7 छक्कों 5 चौको की मदद से ताबड़तोड़ 90 रन जड़ दिए। डी कॉक के अलावा एडेन मार्कराम (29), डेविड मिलर (30) और डोनोवन फरेरा (20) ने अहम योगदान दिया और स्कोर को 220 के पार पहुँचाया।
जवाब में भारतीय टीम 162 रनों सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन तिलक वर्मा ने बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। अब सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसम्बर को धर्मशाला में खेला जायेगा।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।