IND vs SA, 2nd Test: भारत की पहली पारी 201 पर सिमटी, कुलदीप ने खेली सबसे ज्यादा गेंदे
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी को 201 रन पर समेट दिया है। मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रन बनाये थे। अब अफ्रीका को 288 रनों की लीड मिल गई और दूसरी पारी खेलने का फैसला लिया है।
कुलदीप ने खेली सबसे ज्यादा गेंदे
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (58), वाशिंगटन सुंदर (48) और केएल राहुल (22) ने ठीक-ठाक पारी खेली। लेकिन कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया। उन्होंने 134 गेंदों का हुए 19 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी जड़े।
बता दे, दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी (109), मार्को यानसेन (93), ट्रिस्टन स्टब्स (49) और काइल वेरेन (45) ने अहम पारियां खेली थी। वहीं भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।
भारत की प्लेइंग प्लेइंग 11 : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 : एडेन मार्करम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज