IND vs SA, 2nd Test: पहले दिन साउथ अफ्रीका ने बनाए 247/6.... केएल राहुल ने की बड़ी गलती
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो काफी हद तक सही साबित हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मुथुसामी 25 रन और वेरेन एक रन बनाकर खेल रहे है।
केएल राहुल ने की बड़ी गलती
पहले दिन मैच के दौरान केएल राहुल ने बड़ी गलती की थी। उन्होंने जब एडेन मार्करम मात्र 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप आसान सा कैच छोड़ दिया। वहीं बुमराह को भी यकीन नहीं हुआ कि राहुल ने कैच कैसे छोड़ दिया। इसके बाद मार्करम ने 38 रन की पारी खेली। मार्करम को फिर बुमराह ने ही बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।
वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा बुमराह, सिराज और जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
300 के स्कोर से पहले रोकना चाहेगी भारत
कप्तान ऋषभ पंत और टीम साउथ अफ्रीका को 300 रन के स्कोर से पहले आल आउट करना चाहेगी। अगर अफ्रीका 300 का स्कोर पार कर लेती है तो भारतीय टीम को परेशानी हो सकती है।
भारत की प्लेइंग प्लेइंग 11 : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 : एडेन मार्करम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज