IND vs SA: सीरीज हारे तो गौतम गंभीर पर फिर खड़े हो सकते है सवाल, RO-KO पर रहेगी नजर
विशाखापत्तनम में आज शनिवार को वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जायेगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। अगर भारत यह सीरीज भी हार जाता है तो हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हो जायेंगे। क्योंकि भारत घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी हार चुका है। ऐसे में यह मुकाबला जीतना गंभीर के लिए बेहद ही जरुरी है।
RO-KO पर रहेगी
वनडे सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर नजर रहेगी। एक तरफ विराट कोहली लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ चुके है। वहीं रोहित शर्मा एक अर्धशतक लगा चुके है।
प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते बाहर
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी वनडे से बाहर हो सकते है। उन्होने दूसरे मुकाबले में अपने 8.2 ओवर के स्पेल में 85 रन लुटा दिए थे। ऐसे में उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रेयान रिकेलटन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन