You will be redirected to an external website

IND vs SA, 3rd ODI: RO-KO, जायसवाल की पारी से भारत 9 विकेटों से जीता, गंभीर की बची लाज

India vs South Africa

IND vs SA, 3rd ODI: RO-KO, जायसवाल की पारी से भारत 9 विकेटों से जीता, गंभीर की बची लाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे भारत ने 9 विकेटों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने वनडे 2-1 से जीतकर हेड कोच गौतम गंभीर की लाज बचा ली है। विशाखापट्टनम मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने आख़िरकार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले ही ओवर में रेयान रिकेलटन को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (48) और क्विंटन डिकॉक के बीच 114 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 89 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौको की मदद से 106 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया। 

जायसवाल का चला बल्ला 

जवाब में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (75) ने भारतीय टीम की जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई। वहीं यशस्वी ने 121 गेंदों पर 2 छक्के और 12 चौको की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। वहीं रन मशीन विराट कोहली एक बार फिर जबरदस्त अवतार में नजर आये। उन्होंने 45 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौको की मदद से नाबाद ताबड़तोड़ 65 रन जड़ दिए। 

  • South Africa - 270-10 (47.5 Ov)
  • India  - 271-1 (39.5 Ov)

Player of the Match - Yashasvi Jaiswal (122* runs)

Player of the series - Virat Kohli (135, 102, 65= 302 runs)

प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रशिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

AUTHOR :Rahul Jangid

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान! इस तारीख से हो सकता है टूर्नामेंट Read Previous

Asia Cup 2025: इस महीने में आमने-स...